Author: workdigital2701

  • Caught in a Loop! Rajkummar Rao Rewinds Wedding Chaos in ‘Bhool Chuk Maaf’ Trailer

    Groom, bride and the wedding arrangements are ready. But will the wedding happen on time? The question persists; because the dulha (played by Rajkummar Rao) is stuck in a time loop.

    Rajkummar Rao and Wamiqa Gabbi play a couple – soon to get married – in Karan Sharma’s Bhool Chuk Maaf. The trailer of the film released today. Set in a small city locale, the trailer opens at a police station, where the officer tells Rajkummar and Wamiqa’s families to marry them off before they plan to elope.

    Wamiqa’s father sets a condition for Rajkummar – get a government job and marry his daughter. Rajkummar, after a lot of prayer and mannat, gets the job. The wedding date comes. No, it hasn’t come for the dulha as he is stuck in a time loop. Rajkummar tries to explain his situation to everyone but he is left frustrated as he can’t evade the vicious cycle.

  • Trailer Out: ‘Jewel Thief’ Promises a Dazzling Duel Between Saif Ali Khan and Jaideep Ahlawat

    Saif Ali Khan was stabbed six times and he underwent several surgeries to heal the wound. 

    Jaideep Ahlawat has earlier worked with Kareena Kapoor in the Netflix original Jaane Jaan alongside Vijay Varma. 

    The film marks Siddharth Anand’s debut on the streaming giant. He is known for directing films like War, Pathaan and Fighter.

    About collaborating with Netflix and stepping into the world of OTTs, Siddharth and Mamta Anand said, “We at Marflix are thrilled to make our streaming debut with Netflix through The Jewel Thief. This film has been a labor of love, combining action, suspense, and intrigue to craft an edge-of-the-seat cinematic experience.”

    The film will release on Netflix on April 25. The film has been directed by Kookie Gulati and Robbie Grewal.

  • The Royals: Bhumi Pednekar and Ishaan Khatter’s Passionate Affair in a Fading Regal World

    The trailer of highly-anticipated Netflix series The Royals is out on Monday. Headlined by Bhumi Pednekar, Ishaan Khatter and a powerful supporting cast, the trailer offers a glimpse into the world of aristocracy, opulence and grandeur. But all these seem to be things of the past as the royal family of Morpur is grappling with the reality – royalty is gone but not the habit of being royal.

    Ishaan Khatter plays a polo-playing ‘prince’ who is set to take over the estate of Morpur after his father’s death. Bhumi Pednekar plays an over-ambitious entrepreneur, who is trying to convince the royal family to turn their palace into a B&B like service for restoring their heritage and tradition. 

    Replete with punchlines and tongue-in-cheek dialogues, the show also offers a brewing romance between the lead couple, who felt hatred at first sight. Ishaan Khatter is trying to come to terms with the financial mess of his seemingly rich family, while Bhumi is trying to assert her own rules in the fading world of royal lineage. 

  • Heads of State: Priyanka Chopra’s Mission to Save John Cena and Idris Elba Unveiled in New Trailer

    The trailer for the long-awaited action comedy, Heads of State, has been unveiled. Ilya Naishuller’s upcoming directorial features Priyanka Chopra, John Cena, Idris Elba and Jack Quaid in key roles. 

    The story revolves around the U.S. President (played by John Cena) and the UK Prime Minister (played by Idris Elba), who get stranded in hostile territory. Priyanka plays a MI6 agent who is on a mission to save both these world leaders and bring down a global conspiracy. 

    The film’s trailer was released by the makers on their official social media handles on Wednesday. The trailer opens with a sequence of unexpected tragic-comic occurrences, including the U.S. President and UK Prime Minister realising they are involved in a conspiracy when their plane is attacked mid-air. 

    While the duo eventually make it out alive, they have to put aside their rivalry in order to stop a worldwide conspiracy and save the planet, which is only possible if they work together. 

  • National Doctor’s Day Explained: Date, Legacy, and Relevance Today

    India observes National Doctor’s Day on July 1 every year to honour and recognise the priceless contributions that doctors and medical professionals make to people’s lives and communities. It provides an opportunity to express gratitude to doctors for their relentless efforts, compassion, and commitment to promoting health and well-being.

    History of National Doctor’s Day

    The Government of India designated July 1 as National Doctor’s Day in 1991. This day marks the birth anniversary of renowned physician and the second Chief Minister of West Bengal, Dr. Bidhan Chandra Roy.

    Dr. Roy played a significant role in developing India’s healthcare system and established the Indian Medical Association and the Medical Council of India. In addition to raising the nation’s medical standards, his work motivated future medical professionals to strive for greatness and service.

    Doctor’s Day emphasizes the role of doctors in public health, especially during crises like pandemics, where their expertise and leadership are critical. It also serves as a reminder that healthcare is a communal effort, and doctors play a crucial role in maintaining public health.

  • बच्चे के गले में अटक जाता है खाना तो तुरंत करना चाहिए यह काम, डॉक्टर ने दी पैरेंट्स को सलाह 

    Choking Baby First Aid: कई बार बच्चा अक्सर ही मुंह में कुछ ऐसा डाल लेता है जिससे वह चोक करने लगता है और गले में यह चीज अटकी ही रह जाती है. ऐसे में यहां जानिए बच्चे के गले में कुछ अटका हुआ हो तो तुरंत उसे कैसे निकालें.

    Parenting Tips: गले में कुछ अटक जाए तो सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. खासतौर से छोटे बच्चे अक्सर ही अपने मुंह में कोई चीज डाल लेते हैं या फिर खाना गले में अटक जाता है जिससे श्वसन नली अवरुद्ध हो जाती है. इसे चोकिंग (Choking) कहा जाता है. इस तरह गले में कुछ अटकने से बच्चे का दम भी घुट सकता है. इसीलिए जैसे ही बच्चे के गले में कुछ अटके या बच्चा चोक करने लगे तो पैरेंट्स को तुरंत समझदारी से काम लेना चाहिए और अटकी हुई चीज को गले से निकालना चाहिए. यह कैसे होगा और किन बातों का ध्यान रखकर बच्चे के गले में अटकी चीज को निकाल सकते हैं यह बता रहे हैं पीडियाट्रिशियन रवि मलिक. बच्चों के डॉक्टर की सलाह सभी माता-पिता को जरूर सुननी चाहिए. 

    बच्चे के गले में कुछ अटक जाए तो क्या करें । What To Do If Baby Is Choking 

    डॉ. रवि मलिक का कहना है कि बच्चे के गले में कुछ अटक जाए या बच्चा चोक करने लगे तो सबसे पहले यह देखें कि बच्चा खांस रहा है या नहीं. अगर बच्चा खांस रहा है तो उसे खांसने दें क्योंकि इससे हो सकता है कि उसके गले में अटकी चीज खांसने से बाहर निकल जाए. अगर बच्चा नहीं खांस रहा है तो उसे अपने फोरआर्म यानी कलाई से कोहनी के बीच के हिस्से पर लेटाएं, बच्चे का सिर थोड़ा नीचे की तरफ होना चाहिए और बच्चे के मुंह को हल्का खोल दें. इसके बाद बच्चे की पीठ पर हथेली के कोने वाले हिस्से से थपकी मारें. इससे बच्चे के मुंह से अटकी हुई चीज निकल जाती है. 

    अगर इसके बाद भी बच्चे के गले से निकली हुई चीज ना निकले तो बच्चे को सीधा लेटाएं और बच्चे की छाती के ऊपर दो उंगलियों से हल्का दबाएं. इससे भी बच्चे के गले में अटकी चीज निकल जाएगी. अगर इसके बाद भी ना निकले तो एकबार फिर पहले की तरह उसे हाथ पर उल्टा लेटाकर थपकी मारें. 

    डॉक्टर का कहना है कि अगर सबकुछ करने के बाद भी बच्चे के गले से अटकी हुई चीज ना निकले, बच्चे का रंग नीला पड़ने लगे, बच्चे (Baby) को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उसका दम घुट रहा है तो उसे तुरंत मेडिकल हेल्प के लिए डॉक्टर के पास लेकर जाएं. पैरेंट्स ध्यान रखें कि उन्हें तेजी में रहना होगा जिससे बच्चे के मुंह से इस अटकी हुई चीज को जल्द से जल्द निकाला जा सके. 

  • Kannappa Trailer: प्रभास का रूद्र रूप, अक्षय कुमार की शिव महिमा और विष्णु मंचू की भक्ति, कन्नप्पा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज 

    फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल और शरत कुमार जैसे बड़े कलाकार भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

    फिल्म ‘कन्नप्पा’ इस महीने 27 तारीख को रिलीज होने जा रही है और इसका ट्रेलर हाल ही में दर्शकों के सामने आया है. यह फिल्म अभिनेता विष्णु मंचू का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे उनके पिता मोहन बाबू ने प्रोड्यूस किया है. इस ऐतिहासिक और धार्मिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल और शरत कुमार जैसे बड़े कलाकार भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

    ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक कुंए में एक शिवलिंग (वायु लिंग) है, जिसे कई लोग चुराने की कोशिश करते हैं. लेकिन ‘तिन्नाडु’ यानी विष्णु मंचू, इस वायु लिंग की रक्षा करता है. वह एक खास कड़ा पहनता है, जिससे लिंग को उसके पास से कोई नहीं ले जा सकता. तिन्नाडु उन लोगों को मार देता है जो लिंग चुराने आते हैं और वह वहां के लोगों की भी रक्षा करता है.

    हालांकि, शुरुआत में तिन्नाडु भगवान में विश्वास नहीं करता. उसके लिए शिवलिंग सिर्फ एक पत्थर है. वो बचपन से यही मानता आया है. लेकिन जब भगवान शिव (अक्षय कुमार) देखते हैं कि तिन्नाडु को भक्ति की राह पर लाना ज़रूरी है, तो वे पृथ्वी पर रूद्र (प्रभास) को भेजते हैं. रूद्र की उपस्थिति से तिन्नाडु में बदलाव आता है. उसे भगवान शिव की शक्ति और भक्ति का महत्व समझ में आता है. वह शिव का भक्त बन जाता है और शिवलिंग से जुड़ जाता है

    फिल्म का ट्रेलर भावनाओं से भरा है, एक्शन भी दमदार है और विजुअल्स शानदार हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म करीब 200 करोड़ के बजट में बनी है और इसकी भव्यता ट्रेलर में साफ नजर आती है. ‘कन्नप्पा’ एक ऐतिहासिक गाथा है जो भक्ति, बलिदान और आस्था की मिसाल पेश करती है.

  • गब्बर सिंह के नाम पर भी हो सकता है विवाद, फिल्मों से जुड़े लोग सॉफ्ट टारगेट हैं’, कन्नप्पा विवाद पर बोले विष्णु मंचू 

    विष्णु मंचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ कुछ वक्त पहले सुर्खियों में थी क्योंकि ब्राह्मण समाज के लोगों ने फिल्म पर आपत्ति जतायी थी कि इसमें उनका मजाक उड़ाया गया है.

    विष्णु मंचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ कुछ वक्त पहले सुर्खियों में थी क्योंकि ब्राह्मण समाज के लोगों ने फिल्म पर आपत्ति जतायी थी कि इसमें उनका मजाक उड़ाया गया है. अब इस विवाद पर खुल के बोले फिल्म के निर्माता, लेखक और मुख्य कलाकार विष्णु मंचू. उन्होंने साफ कहा, “एक–दो लोगों ने बस एक लेटर बना लिया, पब्लिसिटी के लिए. फिल्म वाले और फिल्में हमेशा सॉफ्ट टारगेट होते हैं. कोई भी कुछ भी बोल देता है, और वो न्यूज़ बन जाती है.

    ‘कन्नप्पा’ इस वक्त इंडिया की सबसे ज़्यादा इंतजार की जा रही फिल्मों में से एक है. किसी को अगर पब्लिसिटी चाहिए, तो वो ऐसे ही टैक्टिक्स अपनाता है जिससे वो दो दिन न्यूज में रहेगा. लेकिन ऐसे लोग हमारे देश में हैं, जो बिना कुछ देखे, बिना कुछ समझे आवाज उठाने की कोशिश करते हैं. पर अब वो भी चुप हो गए हैं. फिल्म में कुछ भी गलत नहीं है. ये भगवान की फिल्म है, भक्ति पर है”.

    अक्सर फ़िल्मों को लेकर विवाद उठाते रहते और खासतौर पर पीरियड फिल्में या माइथोलॉजी से जुड़ी फिल्मों पर. जब विष्णु से पूछा गया कि क्या आज के वक्त फिल्में बनाना मुश्किल हो गया है? तो उनका जवाब था, “बिलकुल, फिल्म बनाना अब मुश्किल है, क्योंकि फिल्म बनाते वक्त नहीं, बल्कि रिलीज के टाइम डर लगता है कि कौन क्या बोल देगा. किसे क्या बुरा लग जाएगा, किसे क्या ‘हर्ट’ कर देगा. इसका कुछ अंदाजा नहीं होता. पहले ‘गब्बर सिंह’ जैसा नाम होता था और ये नाम कितना फेमस था. लेकिन आज अगर वो नाम यूज कर लें, तो कोई कह देगा, ‘गब्बर क्यों यूज़ किया? मेरा नाम गब्बर है, क्या मैं डाकू हूं ?’ और केस भी कर सकता है”. 

    विष्णु आगे कहते हैं, “पुष्पा फिल्म में शायद ऐसा हुआ भी, एक पुलिस अफसर का नाम था ‘शेखावत’. किसी ने कहा, ‘मेरा नाम शेखावत है, तुम विलेन का नाम ऐसा क्यों रख रहे हो?’. शुक्र है किसी ने फिल्म के टाइटल ‘पुष्पा’  पर आपत्ति नहीं की”. कई बार फिल्म पर विवाद वरदान भी साबित होता है और कई बार श्राप भी लेकिन यह बात भी सही है कि फ़िल्म से जुड़े लोग ज़्यादातर किसी भी विवाद से बचते ही नज़र आते हैं क्यूंकि विवाद के चलते बहुत से कलाकारों और फ़िल्मों को बहुत बड़ा नुक़सान झेलना पड़ा है .

  • भोपाल में बना ये 90 डिग्री का ओवर ब्रिज, दिखता है मोबाइल के टेंपल रन गेम जैसा, यूजर्स बोले ये किसने बना दिया?

    पुल का तीखा मोड़ इंजीनियरिंग की गलती नहीं बल्कि डिजाइन की वजह से हुआ.

    मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक ऐसा ओवर ब्रिज बनाकर तैयार किया गया है जिसे देखकर सोशल मीडिया पर टेंपल रन गेम (Temple Run Game) की चर्चाएं तेज हो गई हैं. भोपाल में ऐशबाग स्टेडियम के पास बना नया रेलवे ओवरब्रिज 90 डिग्री की तर्ज पर बना है जो कुछ-कुछ मोबाइल गेम टेंपल रन की याद दिलाता है. ये ओवर ब्रिज किसी और की अनदेखी का नतीजा नहीं बल्कि सरकार की बड़ी भूल है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस रेलवे ओवर ब्रिज को जिन अधिकारियों ने बनाया है उन्होंने इलाके में जमीन की कमी और पास में मेट्रो स्टेशन होने का हवाला दिया. पुल का तीखा मोड़ इंजीनियरिंग की गलती नहीं बल्कि डिजाइन की वजह से हुआ.

    सोशल मीडिया रिएक्शन

    इस पुल की फोटोज जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हुई यूजर्स ने फनी और अलग-अलग तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने टेंपल रन गेम की फोटो शेयर करते हुए लिखा टेंपल रन: भोपाल वर्जन. एक यूजर ने लिखा कि मध्य प्रदेश का ये ओवर ब्रिज मोबाइल गेम टेंपल रन से इंस्पायर्ड है. तो वहीं कुछ और यूजर्स का कहना है कि ये ओवर ब्रिज कोरोना काल के इंजीनियर्स की देन है. वहीं एक यूजर ने पूछा कि इस ओवर ब्रिज को किस इंजीनियर ने बनाया?

    भोपाल की जनता हुई निराश

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ये ओवर ब्रिज 18 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है लेकिन इसके 90 डिग्री वाले मोड और डिजाइन को देखकर हर कोई इसे मौत का ब्रिज कहने से पीछे नहीं हट रहा है. भोपाल के लोकल लोगों का कहना है कि इस ओवर ब्रिज पर गाड़ी नहीं सिर्फ सर्कस चल सकता है. सरकार को इस ब्रिज को बनाने में 10 साल लगे और अंत में जब ये इस तरह का बनकर तैयार हुआ तो भोपाल की जनता काफी निराश हुई. सरकार ने दावा किया था ये रेलवे ओवरब्रिज जनता की सुविधा के लिए बनाया जा रहा है पर अब ऐसा लगता है कि इस ब्रिज पर चलने से जनता को सुविधा हो या न हो पर मौत का सामना जरूर करना पड़ सकता है. 

  • साड़ी पहनी महिला ने भैंस के साथ किया ऐसा डांस, देख भड़क उठे लोग, घूर-घूर कर देखने लगा बेजुबान!

    वायरल हो रहे इस वीडियो में साड़ी पहने एक महिला भैंस के साथ अजीबोगरीब तरीके से डांस करती नजर आ रही है, जिसे देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स मौज ले रहे हैं, तो कुछ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

    साड़ी पहनी महिला ने भैंस के साथ किया ऐसा डांस, देख भड़क उठे लोग, घूर-घूर कर देखने लगा बेजुबान!

     सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने जबरदस्त हलचल मचा रखी है. वीडियो में एक महिला साड़ी पहने हुए एक भैंस के साथ डांस करती नजर आ रही है. ये डांस किसी गांव के माहौल में हो रहा है और बैकग्राउंड में लाउड म्यूजिक बज रहा है, लेकिन जिस तरह का डांस किया गया, उसे देखकर कुछ लोग मौज ले रहे हैं, तो कुछ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

    भैंस के साथ महिला का डांस (woman buffalo dance)

    वायरल हो रहे महिला के इस डांस वीडियो को देखकर कुछ लोग हंसी में उड़ा रहे हैं, तो कई यूजर्स ने इसे भद्दा और अशोभनीय बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकतें भारतीय संस्कृति और परंपराओं का मजाक बनाती हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, भगवान कहां हैं आप? इस संस्कृति का क्या हो गया है? वहीं दूसरे ने लिखा, पब्लिक अटेंशन के लिए लोग अब कुछ भी करने लगे हैं.

    डांस के नाम पर हद पार! (woman dance with buffalo)

    वीडियो में महिला एक भैंस के साथ डांस करती नजर आ रही है. वीडियो देख चुके लोग कह रहे हैं कि, भैंस को भी इस तमाशे में शामिल करने की क्या जरूरत थी. वहीं कुछ पशु प्रेमियों ने इसे जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करार दिया है. हालांकि, कुछ लोग इसे मजाकिया और देसी एंटरटेनमेंट भी मान रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादातर प्रतिक्रियाएं नकारात्मक ही रही हैं. अक्सर सोशल मीडिया की दुनिया में लोग कंटेंट के नाम पर लाइक्स और व्यूज के लिए हदें पार कर रहे हैं. पहले जहां डांस और कला का उद्देश्य मनोरंजन के साथ साथ संदेश देना होता था, वहीं अब यह केवल वायरल होने की होड़ में बदल गया है.