बच्चे के गले में अटक जाता है खाना तो तुरंत करना चाहिए यह काम, डॉक्टर ने दी पैरेंट्स को सलाह 

Choking Baby First Aid: कई बार बच्चा अक्सर ही मुंह में कुछ ऐसा डाल लेता है जिससे वह चोक करने लगता है और गले में यह चीज अटकी ही रह जाती है. ऐसे में यहां जानिए बच्चे के गले में कुछ अटका हुआ हो तो तुरंत उसे कैसे निकालें.

Parenting Tips: गले में कुछ अटक जाए तो सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. खासतौर से छोटे बच्चे अक्सर ही अपने मुंह में कोई चीज डाल लेते हैं या फिर खाना गले में अटक जाता है जिससे श्वसन नली अवरुद्ध हो जाती है. इसे चोकिंग (Choking) कहा जाता है. इस तरह गले में कुछ अटकने से बच्चे का दम भी घुट सकता है. इसीलिए जैसे ही बच्चे के गले में कुछ अटके या बच्चा चोक करने लगे तो पैरेंट्स को तुरंत समझदारी से काम लेना चाहिए और अटकी हुई चीज को गले से निकालना चाहिए. यह कैसे होगा और किन बातों का ध्यान रखकर बच्चे के गले में अटकी चीज को निकाल सकते हैं यह बता रहे हैं पीडियाट्रिशियन रवि मलिक. बच्चों के डॉक्टर की सलाह सभी माता-पिता को जरूर सुननी चाहिए. 

बच्चे के गले में कुछ अटक जाए तो क्या करें । What To Do If Baby Is Choking 

डॉ. रवि मलिक का कहना है कि बच्चे के गले में कुछ अटक जाए या बच्चा चोक करने लगे तो सबसे पहले यह देखें कि बच्चा खांस रहा है या नहीं. अगर बच्चा खांस रहा है तो उसे खांसने दें क्योंकि इससे हो सकता है कि उसके गले में अटकी चीज खांसने से बाहर निकल जाए. अगर बच्चा नहीं खांस रहा है तो उसे अपने फोरआर्म यानी कलाई से कोहनी के बीच के हिस्से पर लेटाएं, बच्चे का सिर थोड़ा नीचे की तरफ होना चाहिए और बच्चे के मुंह को हल्का खोल दें. इसके बाद बच्चे की पीठ पर हथेली के कोने वाले हिस्से से थपकी मारें. इससे बच्चे के मुंह से अटकी हुई चीज निकल जाती है. 

अगर इसके बाद भी बच्चे के गले से निकली हुई चीज ना निकले तो बच्चे को सीधा लेटाएं और बच्चे की छाती के ऊपर दो उंगलियों से हल्का दबाएं. इससे भी बच्चे के गले में अटकी चीज निकल जाएगी. अगर इसके बाद भी ना निकले तो एकबार फिर पहले की तरह उसे हाथ पर उल्टा लेटाकर थपकी मारें. 

डॉक्टर का कहना है कि अगर सबकुछ करने के बाद भी बच्चे के गले से अटकी हुई चीज ना निकले, बच्चे का रंग नीला पड़ने लगे, बच्चे (Baby) को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और उसका दम घुट रहा है तो उसे तुरंत मेडिकल हेल्प के लिए डॉक्टर के पास लेकर जाएं. पैरेंट्स ध्यान रखें कि उन्हें तेजी में रहना होगा जिससे बच्चे के मुंह से इस अटकी हुई चीज को जल्द से जल्द निकाला जा सके. 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *