साड़ी पहनी महिला ने भैंस के साथ किया ऐसा डांस, देख भड़क उठे लोग, घूर-घूर कर देखने लगा बेजुबान!

वायरल हो रहे इस वीडियो में साड़ी पहने एक महिला भैंस के साथ अजीबोगरीब तरीके से डांस करती नजर आ रही है, जिसे देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स मौज ले रहे हैं, तो कुछ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

साड़ी पहनी महिला ने भैंस के साथ किया ऐसा डांस, देख भड़क उठे लोग, घूर-घूर कर देखने लगा बेजुबान!

 सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने जबरदस्त हलचल मचा रखी है. वीडियो में एक महिला साड़ी पहने हुए एक भैंस के साथ डांस करती नजर आ रही है. ये डांस किसी गांव के माहौल में हो रहा है और बैकग्राउंड में लाउड म्यूजिक बज रहा है, लेकिन जिस तरह का डांस किया गया, उसे देखकर कुछ लोग मौज ले रहे हैं, तो कुछ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

भैंस के साथ महिला का डांस (woman buffalo dance)

वायरल हो रहे महिला के इस डांस वीडियो को देखकर कुछ लोग हंसी में उड़ा रहे हैं, तो कई यूजर्स ने इसे भद्दा और अशोभनीय बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकतें भारतीय संस्कृति और परंपराओं का मजाक बनाती हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, भगवान कहां हैं आप? इस संस्कृति का क्या हो गया है? वहीं दूसरे ने लिखा, पब्लिक अटेंशन के लिए लोग अब कुछ भी करने लगे हैं.

डांस के नाम पर हद पार! (woman dance with buffalo)

वीडियो में महिला एक भैंस के साथ डांस करती नजर आ रही है. वीडियो देख चुके लोग कह रहे हैं कि, भैंस को भी इस तमाशे में शामिल करने की क्या जरूरत थी. वहीं कुछ पशु प्रेमियों ने इसे जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करार दिया है. हालांकि, कुछ लोग इसे मजाकिया और देसी एंटरटेनमेंट भी मान रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादातर प्रतिक्रियाएं नकारात्मक ही रही हैं. अक्सर सोशल मीडिया की दुनिया में लोग कंटेंट के नाम पर लाइक्स और व्यूज के लिए हदें पार कर रहे हैं. पहले जहां डांस और कला का उद्देश्य मनोरंजन के साथ साथ संदेश देना होता था, वहीं अब यह केवल वायरल होने की होड़ में बदल गया है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *